रायपुर। शुक्रवार को डीजीपी डीएम अवस्थी (DGP DM Awasthi ) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। उन्होंने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर शिकायतों के बाद डीजीपी ने ये कार्रवाई की है। उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, सायबर सेल, बिलासपुर, आरक्षक संतोष यादव और आरक्षक विकास यादव को डीजीपी डीएम अवस्थी ने निलंबित कर दिया है।

इसी साथ ही डीजीपी अवस्थी ने पुलिस उप महानिरीक्षक सुशील चंद्र द्विवेदी ( Sushil Chandra Dwivedi ) को मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं। दरअसल कवर्धा तहसील कार्यालय के पटवारी सतानंद चंद्राकर ने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक को स्वयं जांच कर 7 दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें

एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें