बिजापुर। भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के केशकुतूल में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। मिली सूचना के अनुसार इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है। क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण महिला की मौत हो गयी एवं एक स्कूली छात्रा भी घायल हो गयी है। एरिया डोमिनेशन पर निकले जवान माओवादियों द्वारा लगाए गए एम्बुश में फंस गए। जहां से पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही बैक अप पार्टी घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी है । इस मुठभेड़ की पुष्टि SP दिव्यांग पटेल ने की है। बता दे कि इससे पहले आज सुबह-सुबह राजनांदगांव में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने खबर मिली है।
बिजापुर जिले के केशकुतूल में जारी इस मुठभेड़ के संबंध में पुष्टि करते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि भैरमगढ़ से 5 किलोमीटर दूर केशकुतुल में सर्चिंग पर निकले जवानों पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की जिसमें एक जवान के शहीद होने की खबर है।
दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग के दौरान भैरमगढ़ बाजार की ओर आ रहे सवारी वाहन पर 8 से 10 गोली जा लगी। जिससे एक ग्रामीण की मौत हो गई और दूसरा घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।