नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र में छत्तीसगढ़ की सांसद छाया वर्मा ने रसोईगैस सिलेंडरों की कीमत को लेकर जमकर बरसी थीं। उसी का नतीजा निकला कि सरकार ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 100.50 रुपए प्रति सिलेंडर घटा दिया। आज से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा। तेल कंपनियों ने यह जानकारी दी है। बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलिंडर के लिये भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपए कम देने होंगे। सब्सिडीयुक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपए का भुगतान करना होगा। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन आॅइल कॉपोर्रेशन की रविवार को जारी रिलीज में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आए बदलाव के प्रभाव स्वरूप एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में कमी आई है। नई दर आज ही से प्रभावी होगी।
क्या कहा था सांसद छाया वर्मा ने:
सांसद छाया वर्मा ने महिलाओं के अपराधों पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि इसमें दिन दूनी रात चौगुनी बढोत्तरी हो रही है। तो वहीं सरकार ने कहा था कि हम महिलाआें की आंखों में आंसू नहीं आने देंगे। उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर तो बांटे गए। अब इनका दाम इतना बढ़ गया है कि दाम सुनते ही महिलाओं की आंखों में आंसू आ जाते हैं। इनका दाम घटाया जाना चाहिए, ताकि आम आदमी को ये मिल सकें।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें