रायपुर। दुबई के आबूधाबी में जिस प्रीति चड्ढा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई, वह प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और वन्यजीव विशेषज्ञ प्राण चड्ढा की छोटी बेटी बताई जा रही है। उसके पिता प्राण चड्ढा ने इसे सामान्य मौत मानने से इंकार करते हुए उसकी हत्या की आशंका जताई है।
क्या है पूरा मामला:
दरअसल गुरुघासी दास विवि से एमबीए में गोलमेडलिस्ट प्रीति चड्डा की संदिग्ध मौत आबूधाबी में उनके निवास स्थान में 23 जून रविवार को हो गयी थीं। वह दुबई के एक मल्टीनेशनल फर्म में एचआर विभाग की प्रमुख थीं। लगभग तीन साल साल पहले उसका विवाह कलकत्ता निवासी पायलट सिंधु घोष से हुआ था। वह पति के अत्यधिक शराब पीने की आदत से परेशान थी। इसके कारण वो एक होटल में रह रही थीं।
परिजनों को दे चुकी थी जानकारी:
समय-समय पर प्रीति ने अपने परिजनों को यह भी बताया था उसका दापंत्य जीवन खराब चल रहा है। अभी चंद रोज पहले उसने बिलासपुर पहुंच कर अपने पिता प्राण चड्ढा और परिजनों को शरीर पर चोटों के निशान भी दिखाए थे। बिलासपुर से दुबई लौटने के बाद प्रीति ने अपने पिता को यह जानकारी भी दी कि पति सिंधु घोष संबंध सुधारने की बात करते है। बीते रविवार को प्रीति होटल से कपड़े लेने अबुधाबी गई और फिर उसकी मौत हो गयी। प्रीति की मौत की सूचना दामाद सिंधु घोष ने खुद दी। प्रीति के पास पिता प्राण चड्ढा काफी मशक्कत के बाद प्रीति का शव यहां लाए। यहां भी प्रीति के शव का पोस्टमार्टम किया गया है।
वरिष्ठ पत्रकार प्राण चड्ढा ने बिलासपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 188 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है। इसके आधार पर केंद्र सरकार से अनुमति के.बाद आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा सकती है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें