भोपाल। यूपी के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार का जिम्मा लेते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Sindhiya) ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद (AICC general secretary)से इस्तीफा(quits) दे दिया। यह जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जानकार सूत्रों ने दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद उन्होंने अपना भी इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया को राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया था। जहां कांग्रेस पार्टी कोई करिश्मा नहीं दिखा सकी। इससे हो रही किरकिरी से बचने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये कदम उठाया है।
पार्टी के रिकांस्ट्रक् शन की तैयारी:
सियासी गलियारों के जानकारों का ऐसा मानना है कि इस्तीफों के क्रम थमने के बाद कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर से लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। इसके बाद पार्टी का पुनर्गठन किया जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि आने वाले चुनावों में इसका क्या प्रभाव देखने को मिलेगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें