मैनचेस्टर। वर्ल्ड कप (Worldcup)के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में न्यूजीलैंड(New Zealand) ने भारत(India) के खिलाफ टॉस जीतकर(win the toss) बल्लेबाजी(Batting) का फैसला किया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और हेनरी निकोलस क्रीज पर हैं। जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को पवेलियन भेज दिया। गुप्टिल सिर्फ एक ही रन बना सके। विराट कोहली ने उनका कैच लिया। इससे पहले भारत ने पहली ही गेंद पर रिव्यू गंवा दिया। भुवनेश्वर कुमार ने गुप्टिल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी। थर्ड अंपायर ने गुप्टिल को नॉटआउट करार दिया। शुरूआती दो ओवर में न्यूजीलैंड की टीम खाता भी नहीं खोल सकी।
