सुकमा। जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के डब्बाकोंटा के जंगलों में मंगलवार को सुबह 6 बजे डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (naxalite encounter) हो गई। मौके से 1 महिला नक्सली (Women Naxalite)की लाश और एक इंसास रायफल(Insas Rifle) बरामद हुई है। तो वहीं खून और लोगों के घसीटे जाने के निशान देखकर लगता है कि 5-7 नक्सली घायल (wonded)हो सकते हैं। ये जानकारी पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने दी।
कैसे हुई मुठभेड़:
एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि अल सुबह ही डीआरजी की टीम एक स्पेशल आॅपरेशन पर निकली थी। इसी बीच जंगल में पहले से घात लगाकर छिपे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। इससे बिना घबराए जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। मौके की सर्चिंग में एक महिला नक्सली की लाश और एक इंसास रायफल तथा कुछ अन्य सामान बरामद हुए है। अभी भी टीम जंगलों में ही है। जैसे ही लौटकर आएगी पूरी जानकारी मिल सकेगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें