अहमदाबाद। पैसों के लिए एटीएम फिर पानी के लिए वाटर एटीएम के बाद अब मेडिकल टेस्ट के लिए हेल्थ एटीएम(Health ATM) आ गया। चौंकिए मत…
इस हेल्थ एटीएम(Health ATM) से 40 तरह के मेडिकल टेस्ट हो सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे गुजरात के भावनगर के महुआ इलाके से शुरू किया जाएगा।
यह हेल्थ एटीएम(Health ATM) चेकअप करके कुछ ही समय में रिपोर्ट दे देती है। इसे इंटरनेट से जोड़ा गया है, जिससे मोबाइल और ई-मेल पर रिपोर्ट भेजी जा सकती है। इसे स्टार्ट-अप कंपनी ‘योलो’ ने तैयार किया है। जिला विकास अधिकारी वरुण कुमार बरनवाल ने कहा- “हेल्थ एटीएम(Health ATM) बेसिक टेस्ट से लेकर वजन, ब्लड प्रेशर, टैंपरेचर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, ईसीजी, यूरिन और आंख-त्वचा से जुड़े 40 तरह के टेस्ट कर सकती है।”
लोग डॉक्टर से आॅनलाइन ले सकेंगे परामर्श:
जिला विकास अधिकारी वरुण कुमार बरनवाल ने कहा कि एटीएम की यह सुविधा श्यामाप्रसाद मुखर्जी अर्बन हेल्थ योजना के तहत उपलब्ध कराने की योजना है। मंजूरी मिलते ही महुआ इलाके में काम शुरू कर दिया जाएगा। योजना शुरू होते ही हेल्थ एटीएम(Health ATM) के माध्यम से ग्रामीण डॉक्टर से आॅनलाइन परामर्श ले सकेंगे। उनकी तमाम जरूरी जांच इस मशीन के माध्यम से हो जाया करेगी।