रायपुर। प्रदेश में हाईटेक उपचार का दावा करने वाले शासकीय अंबेडकर अस्पताल में पिछले तीन सालों में 22 हजार मरीजों की मृत्यु हुई है। इस दौरान उपचार के लिए पौने दो लाख से अधिक मरीज भर्ती हुए थे। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
कांग्रेस सदस्य अरूण वोरा ने जानना चाहा कि अंबेडकर अस्पताल में एक जनवरी 2015 से 31 दिसंबर 2018 तक इलाज के लिए कुल कितने मरीज भर्ती हुए थे? इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अंबेडकर अस्पताल में एक जनवरी 2015 से 31 दिसंबर 2018 तक इलाज के लिए एक लाख 89 हजार 866 मरीज भर्ती हुए थे। इनमें से 22 हजार 470 मरीजों की मृत्यु हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि अंबेडकर अस्पताल में वर्तमान में 1240 बिस्तरों की व्यवस्था है। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल के विस्तार के लिए नवीन अस्पताल भवन का निर्माण प्रगति पर है। जिसके अंतर्गत भूतल एवं प्रथमतल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। वर्तमान में भूतल में कैंसर विभाग के लिए ओपीडी और केंद्रीय औषधि भंडार संचालित हो रहे हैं। प्रथम तल में कैंसर वार्ड संचालित हो रहा है।
एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट में हार्ट लंग मशीन खरीदी के लिए 1.20 करोड़ आबंटित
अंबेडकर अस्पताल से ही संबंधित एक सावल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि सरकार ने अंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डिओ थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में हार्ट लंग मशीन के लिए एक करोड़ 20 लाख रूपए आबंटित किया है। मशीन खरीदी की कार्रवाई जारी है।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की सदस्य डॉ. रेणु जोगी ने विधानसभा में अंबेडकर अस्पताल के एडवांस्ड कार्डियक इंस्टिट्यूट में उपलब्ध चिकित्सीय उपकरण पर लिखित में सवाल किया। उन्होंने पूछा है कि रायपुर अंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डिओ थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में कौन-कौन से चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध हैं? कौन से उपकरणों की खरीदी प्रक्रियाधीन है और इसके लिए कितनी राशि का बजट आबंटित है? क्या एडवांस्ड कार्डियक इंस्टिट्यूट में ओपन सर्जरी की जा रही है? अगर सर्जरी की जा रही है तो 2017 से 14 जून 2019 तक कितने मरीजों की ओपन हार्ट सर्जरी की गई है। संस्थान में हार्ट लंग मशीन खरीदी कब से प्रक्रियाधीन है और उसके लिए कितनी राशि आबंटित की गई है। मशीन खरीदी में विलंब का क्या कारण है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने सवालों का लिखित में उत्तर देते हुए बताया कि अंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के कार्डिओ थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में जिन मशीनों की खरीदी की गई है, उसमें डिजीटल कॉटर मशीन-1, डीफ्रीब्रिलेटर-3, पोर्टेबल वेंटीलेटर-1, सीरिज इनफ्यूसन-50 शामिल है। उन्होंने कार्डियक इंस्टीट्यूट में ओपन हार्ट सर्जरी से इंकार किया है।