रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel ) की माता बिंदेश्वरी बघेल के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता व आंतरिम अध्यक्ष मोतीलाल वोरा ( MotiLal Vora ) और राज बब्बर ( Raj Babbar ) रायपुर पहुंचे। राज बब्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री की माता का निधन होना दुखद है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ( TS SinghDeo ) सीएम श्री बघेल की माता के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने भिलाई जा रहे है।

आपको बता दें कि 7 जुलाई को रामकृष्ण अस्पताल में इलाज के दौरान मुख्यमंत्री की माता बिंदेश्वरी बघेल का निधन हो गया था। वो काफी समय से बीमारी चल रही थीं। 8 जुलाई को भिलाई स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। आज 17 जुलाई को सीएम के भिलाई स्थित निवास में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है उसके बाद शांति भोज कराया जाएगा।

दशगात्र कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस और विपक्ष के नेता शामिल होंगे। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भिलाई में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें