रायपुर। 74 साल के एक्स एयरमैन सीबीआर प्रसाद (ex airman cbr prasad)ने इंडियन एयरफोर्स(indian airforce) को 1 करोड़ से ज्यादा की रकम दान(donate) की। रायपुर के एक्स एयरमैंस(ex airmans of raipur) ने जमकर सराहा और उनको इस योगदान के लिए बिग थैंक्स(thanx) कहा है। इसके साथ ही ये भी कहा कि हमें अपने ऐसे आफिसर पर गर्व(feeling proud) है। टीआरपी की टीम ने शहर के तमाम एक्स एयरमैंस की राय जानी। इन लोगों ने पूरी दिलेरी के साथ अपने पुराने साथी के इस कार्य की तारीफ की। एक्स एयरमैन शैलेश मिश्रा ने कहा कि यह एक बेहद ही अच्छा कार्य है। ऐसा अपनी-अपनी सामर्थ्य के हिसाब से हर किसी को करना चाहिए। तो वहीं एके सिंह ने कहा कि वे गर्व महसूस कर रहे हैं। यह एक बेहतरीन कार्य है। तो वहीं आशीष सिन्हा ने कहा कि पहले वेतन बहुत कम हुआ करता था। ऐसे में भी अगर उन्होंने इतना कुछ किया है तो ये हमारे लिए बहुत अच्छा संकेत है। तो वहीं उन्होंने ये भी माना कि अगर सीबीआर प्रसाद चाहते तो इससे भी अच्छा हो सकता था। तो वहीं संजय कुमार चौबे ने कहा कि इससे बड़ा योगदान कुछ भी नहीं हो सकता । ये हमारे लिए गर्व की बात है। इसके अलावा भी नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर तमाम एयरमैंस ने उनको बधाई दी और उनके काम की जमकर तारीफ भी की।
क्या है पूरा मामला:
इस बात को सच कर दिखाया है 74 साल के सीबीआर प्रसाद ने। एयरफोर्स से रिटायर प्रसाद ने अपने जीवन की पूरी कमाई या कहें बचत रक्षा मंत्रालय को दान कर दी है। दान की गई रकम 1 करोड़ से भी ज्यादा है। प्रसाद ने बताया कि उन्होंने करीब 9 साल तक एयरफोर्स में काम किया था। उसके बाद वह मुर्गीपालन करने लगे और अपना फार्म खोल लिया। अब पूरी कमाई देने पर प्रसाद ने कहा, ‘जीवन में सारी जिम्मेदारियां पूरी करने के बाद मुझे लगा कि अब रक्षा क्षेत्र के लिए कुछ करना चाहिए। फिर मैंने 1.08 करोड़ रुपए डोनेट करने का फैसला किया।’ प्रसाद सोमवार को जाकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले और उन्हें ही चेक सौंपा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें