रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ( Bhartiya Janta Party ) ने पाकिस्तान ( Pakistan ) की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव ( Kulbhushan Jadhav ) से जुड़े मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) के फैसले का स्वागत किया है। पार्टी ने लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद की गिरफ्तारी को आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृष्टिकोण की वैश्विक जीत बताया है।

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ( Former CM Dr. Raman Singh ) ने कहा है कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव ( Kulbhushan Jadhav ) को पाक की सैन्य अदालत द्वारा दी गई मौत की सजा पर रोक लगाकर आईसीजे ने न्याय के सिध्दांत की रक्षा की है और वैश्विक स्तर पर मानवता का संदेश दिया है। आईसीजे ने पाक को विएना संधि के उल्लंघन पर फटकार लगाते हुए यह रेखांकित किया है कि पाक के हुक्मरान और सैन्य अधिकारी भारतीय नागरिकों के प्रति अमानवीय और क्रूर फैसले लेकर अब मनमानी नहीं कर सकेंगे।

चीन का वोट भी भारत के पक्ष में

डॉ. सिंह ने कहा कि यूपीए के शासनकाल में जासूसी के झूठे आरोप में बंद सरबजीत की रिहाई के मामले में तत्कालीन केन्द्र सरकार ने पाक पर न तो खुद सख्त रवैया दिखाया और न ही विश्व जनमत को पाक के खिलाफ जागृत करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय दिया, नतीजतन हमें सरबजीत को खोना पड़ा। आज आईसीजे के फैसले में चीन का वोट भी भारत के पक्ष में पड़ना इसी की पुष्टि करता है।

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि इसी प्रकार कुख्यात आतंकी सरगना हाफिज सईद की गिरफ्तारी भी आतंकवाद के खिलाफ भारत के संघर्ष की राह में मील का पत्थर है। यह गिरफ्तारी भारत सरकार की आतंकवाद के विरुध्द संघर्ष की प्रतिबध्दता और दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचायक है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारत सरकार के निर्णायक संघर्ष को परिणाम तक पहुंचाने और मुम्बई के आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को न्याय दिलाने की दिशा में हाफिज सईद की गिरफ्तारी सहायक सिध्द होगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें