दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) के दंतेवाड़ा जिले ( Dantewada District ) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां DRG के जवानों ने हिरोली के जंगल में मीटिंग कर रहे नक्सलियों पर अचानक धावा बोल दिया। इस दौरान जवानों ने मौके से 5 जनमिलिशिया नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। वहीं फोर्स को देखकर मुठभेड़ से पहले नक्सली भाग खड़े हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिरोली के जंगल में सूचना मिलने पर DRG के जवानों हमला किया। जहां बड़ी संख्या में मौजूद नक्सली नक्सली लीडर लिंगा और वर्गीस की याद में स्मारक बना रहे थे जिसे जवानों ध्वस्त कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, डीआरजी के जवान शुक्रवार को किरंदुल ( Kirandul ) क्षेत्र में सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें नक्सलियों की मीटिंग के बारे में पता चला। इस पर जवानों ने हिरोली के जंगल में छापा मारा तो वहां नक्सली कोई बैठक कर साजिश रचने में लगे हुए थे। जवानों को अचानक सामने देख नक्सली हड़बड़ा गए और भागने लगे। इस दौरान जवानों ने पांच नक्सलियों को पकड़ लिया।
DRG ने नक्सलियों को गिरफ्तार करने के साथ गांव में मौजूद नक्सली नेताओं के स्मारकों को भी ध्वस्त किया है। नक्सलियों ने अपने नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए ये स्मारक नक्सली लीडर लिंगा और वर्गीस की याद में बनाया था। फिलहाल अभी पकड़े गए नक्सलियों के नाम सामने नहीं आए हैं। उनसे पूछताछ की जाएगी। संभावना है कि पकड़े गए नक्सलियों से बैठक को लेकर जानकारी सामने आ सकेगी।