रायपुर। दिल्ली अपनी सृजनकारी मां को कभी नहीं भूल पाएगी(Delhi will never forget its creative mother: chief minister)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये बातें ट्विटर पर ट्वीट कर कहीं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(chiefminister bhupesh baghel) ने शनिवार को वाराणसी जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन (Chartered plane)मंगवाया था। विमान देर से रायपुर पहुंचा। उसके बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने प्रियंका गांधी (priyanka gandhi )से मुलाकात भी कर ली थी। उसके बाद ही शीला दीक्षित (sheela dixit)के निधन की खबर आई और वे उसी विमान से दिल्ली (delhi)रवाना हो गए। जहां रविवार को दोपहर में उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस के मुख्यालय(aicc headquerter) में उनको श्रध्दांजलि अर्पित की। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शीला दीक्षित हम सबकी नेता एवं मार्गदर्शक रहीं हैं। उनके निधन का समाचार सुन मन व्यथित है। अभी कुछ दिन पहले ही मुझे उनका आशीर्वाद मिला था ।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा-
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, हम सबकी नेता एवं मार्गदर्शक रहीं आदरणीय शीला दीक्षित जी के निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित है।
अभी कुछ दिन पहले ही मुझे उनका आशीर्वाद मिला था।
ये बदली हुई चमकती दिल्ली अपनी इस सृजनकारी ‘माँ’ को कभी न भूल पाएगी।
ॐ शांति:

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें