रायपुर।  सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र के बीराभट्टी के जंगलों में मंगलवार को सुबह हुई मुठभेड़(encounter) में पुलिस और डीआरजी (drg and police)के जवानों ने 1 लाख के इनामी नक्सली(naxali) मड़कम हिडमा को मार गिराया है। इस दौरान 4 नक्सलियों के घायल (wounded)होने के भी निशान(signe) पुलिस को मिले हैं। उसके कब्जे से 2 देसी असलहे भी बरामद हुए हैं। ये जानकारी पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने दी।

कैसे हुई मुठभेड़:
सुकमा के एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि आज सुबह पुलिस बल और डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। जैसे ही ये पार्टी बीराभट्टी के जंगलों में पहुंची, पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। पुलिस बल को भारी पड़ता देख नक्सली मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। इसके बाद मौका-ए मुठभेड़ की सर्चिंग के दौरान वहां से एक नक्सली की लाश और दो देसी असलहे तथा कुछ अन्य जरूरतों के सामान बरामद हुए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मृत नक्सली की शिनाख्त आरपीसी अध्यक्ष मड़कम हिडमा के रूप में की।

 

सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और मुठभेड़ स्थल पर फिलहाल सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसके बाद जब शाम तक टीम वापस कैंप पर आएगी तो उस वक्त सारी स्थितियों का पता लग सकेगा। समाचार लिखे जाने तक फायरिंग रुक चुकी थी मगर मौके पर सर्चिंग जारी थी। जांच में पता चला है कि मौके पर 30 से ज्यादा नक्सलि मौजूद थे। इनमें से 4 के घायल होने के भी संकेत मिले हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें