नई दिल्ली। कई बार आपने सुना होगा कि पैसा कमाना (Making Money Online) कोई बच्चों का खेल नहीं है। मगर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में छह साल की बोरम ने यह साबित कर दिया है कि पैसा कमाना बच्चों का खेल है। यूट्यूब ने बोरम को इतना मालामाल कर दिया कि उन्होंने 55 करोड़ रुपये (80 लाख डॉलर) कीमत की पांच मंजिला इमारत खरीद ली है। साल 1975 में शहर के मुख्य बाजार के इलाके में बनी यह इमारत 258 वर्गमीटर क्षेत्र में बनी है। इस इमारत का इस्तेमाल बोरम परिवार की कंपनी कर रही है। बोरम के यूट्यूब में तीन करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

खिलौनों की करती हैं समीक्षा
यूट्यूब (Youtube) पर बोरम के दो बड़े ही लोकप्रिय चैनल हैं। एक में वह खिलौनों की समीक्षा करती हैं और दूसरा वीडियो ब्लॉग है। पहले टॉय रिव्यू चैनल के 1.36 करोड़ सब्सक्राइबर हैं जबकि दूसरे चैनल वीडियो ब्लॉग के 1.76 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल में बोरम अपने परिवार की रोजमर्रा जिंदगी के वीडियो अपलोड करती है। दोनों के कुल मिलाकर 3.12 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
37.6 करोड़ बार देखा गया एक वीडियो
बोरम के यूट्यूब चैनल दक्षिण कोरिया (South Korea) में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। बोरम के वीडियोज को लेकर भी कई दिलचस्प कहानियां हैं। उनका एक वीडियो तो इतना चर्चित हुआ था कि उसे लोगों ने 37.6 करोड़ बार देखा। इस वीडियो में वह प्लास्टिक के खिलौने की रसोई का इस्तेमाल करके नूडल्स बनाती दिख रही हैं। इसमें वह अचानक नूडल्स कैमरे पर गिरा देती हैं।
कमाई के मामले में रियान काजी आगे
फोर्ब्स के मुताबिक, अमेरिका के सात साल के रियान काजी यूट्यूब (youtuber rehan kazi) के जरिए कमाई करने के मामले में सबसे आगे हैं। रियान ने यूट्यूब से 152 करोड़ रुपये कमाए हैं। यू ट्यूब के जरिए किसी भी बच्चे की यह सबसे ज्यादा कमाई है। यूट्यूब पर कमाई के मामले में रियान ने 21 वर्षीय जेक पॉल को पीछे करते हुए नंबर वन की श्रेणी प्राप्त की है। उनके चैनल में कुल 17,298,646 ग्राहक हैं। रियान के चैनल के 2.08 करोड़ सब्सक्राइबर हैं जबकि सात करोड़ 25 लाख फॉलोवर हैं। यूट्यूब पर खिलौनों का रिव्यू करने वाले रियान ने 2018 में अकेले दो करोड़, 20 लाख डालर कमाए थे।
ये भी हैं बड़े यूट्यूबर
स्वीडन निवासी फ़िलिक्स केजेलबर्ग यूट्यूब पर एक बड़े खिलाड़ी हैं। उनका चर्चित प्रोगाम स्कैंडल के सात करोड़ 20 लाख अनुयायी है। उन्होंने डिज्नी के लिए एक श्रृंखला भी जारी की है। यही नहीं पांच लोगों का सम्मलित स्पोर्ट्स क्रू भी यूट्यूब पर छाया हुआ है। इसमें कोबी, कॉरी कपास, गेटेट हिल्बर्ट, कोडी जोन्स और टायलर टोनी प्रमुख हैं।