रायपुर। लोकसभा सचिवालय के पेंशन एंड एकाउंट विभाग(Department of Pension and Account of the Lok Sabha Secretariat) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू(Former MP Chandrashekhar Sahu of Chhattisgarh) की पेंशन रोकने का पत्र जारी किया है। पत्र में उनको ओड़िसा के ब्रम्हपुर लोकसभा सीट से 17 वीं लोकसभा का सांसद (17th Lok Sabha MP from Bramhapur Lok Sabha seat of Odisha)बताया गया है। दरअसल दोनों के नाम एक होने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हो गई। यह जानकारी पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू ने दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा सचिवालय के पेंशन एंड एकाउंट विभाग ने कुछ दिनों पहले एक पत्र जारी किया था। उसमें इनको ओड़िसा के ब्रम्हपुर लोकसभा सीट का सांसद बताया गया था। जब कि पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू छत्तीसगढ़ से त-आल्लुक रखते हैं।

पूर्व सांसद ने भेजा स्पष्टीकरण:
इस मामले में पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू ने अपना स्पष्टीकरण संबंधित विभाग को भेज दिया है। तो वहीं विभाग ने अपनी गलती भी सुधार ली है। उनका कहना है कि इससे पेंशन तो प्रभावित नहीं होगी मगर यदि मामले पर समय रहते स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता तो गलतफहमी जरूर हो सकती थी। इसके कारण भविष्य में समस्या उत्पन्न हो सकती थी।

अटलजी की सरकार में थे सांसद:
पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू ने बताया कि वो 10 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक लोकसभा सांसद रहे। 13 महीने के बाद अटलजी की सरकार के गिरने पर वो सांसद पद से रिटायर हो गए थे। उसके बाद से उन्हें नियमित रूप से पेंशन मिलती रही। अभी भारत सरकार द्वारा पेंशन में की गई वृद्धि का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा था। इसे लेकर जब उन्होंने पत्र व्यवहार किया तब उसके बाद उन्हें पेंशन विभाग से ये पत्र सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने संबंधित विभाग में बात कर ली है। वास्तुस्थिति के स्पष्ट होने के बाद शीघ्र ही पेंशन प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया है।

<h3><strong><a href=”https://theruralpress.in/category/chhattisgarh/“>Chhattisgarh</a> से जुड़ी <a href=”https://theruralpress.in/category/national/“>Hindi News</a> के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें <a href=”https://www.facebook.com/theruralpress/“>Facebook</a> पर Like करें और <a href=”https://twitter.com/theruralpress“>Twitter</a> पर Follow करें </strong>
<strong>एक ही क्लिक में पढ़ें  <a href=”https://theruralpress.in/“>The Rural Press</a> की सारी खबरें </strong></h3>