रायपुर। राज्य सरकार ने तीन IAS अफसरों के तबादला किया है। एक IAS को एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 2009 बैच के अधिकारी विपिन मांझी को संचालक ग्रामोद्योग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक हस्तशिल्प विकास बोर्ड को छत्तीसगढ़ अंत:व्यवसायी वित्त एवं विकास निगम और सर्वे आयुक्त वक्फ बोर्ड का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।
किसे मिली कहां पदस्थापना
- 2011 बैच के IAS जीवन किशोर ध्रुव को अपर कलेक्टर कबीरधाम से महासमुंद का नया जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है।
- 2014 बैच के IAS रितुराज रघुवंशी को जिला पंचायत सीईओ महासमुंद से आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई बनाया गया है।
- 2016 बैच के IAS राहुल देव को सहायक कलेक्टर जांजगीर चांपा एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी चांपा से कोरबा नगर निगम आयुक्त बनाया गया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें