रायपुर। हरेली तिहार (Hareli Tihar) के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में उत्सव का माहौल है। हरेली तिहार (Hareli Tihar) के बीच भी पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर (Former Minister Ajay Chandrakar) कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) पर निशाना साधना नहीं भूले। हरेली (Hareli Tyohar) के अवसर पर अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) ने सरकार पर वार करते हुए ट्वीट किया है किः

प्रिय छत्तीसगढ़ के सभी भाइयों और बहनों छत्तीसगढ़ की सरकार “सरकारी” हरेली मनाने जा रही है, बुरी बला से बचने के लिए गांव में इस त्योहार में घर के दरवाजे नीम या अंडा की पत्ती लगाते हैं, आप लोग भी ऐसा अवश्य करें ताकि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ विरोधी सोच और मानसिकता घर में प्रवेश ना कर पाए।
पढ़ें पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने क्या लिखा है ट्वीट में
प्रिय छत्तीसगढ़ के सभी भाइयों और बहनों छत्तीसगढ़ की सरकार “सरकारी” हरेली मनाने जा रही है,बुरी बला से बचने के लिए गांव में इस त्योहार में घर के दरवाजे नीम या अंडा की पत्ती लगाते हैं,
आप लोग भी ऐसा अवश्य करें ताकि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ विरोधी सोच और मानसिकता घर में प्रवेश ना कर पाए pic.twitter.com/wo8bQPlTlT— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) August 1, 2019
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें