सुकमा। जिले (Sukma District Chhattigarh) के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में तैनात सीआरपीएफ 74 वाहिनी (CRPF 74 Vahini) को पीएलजीए की टीम की सदस्य ताती भीमे को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। ऑपरेशन में बस्तरिया बटालियन (Bastaria battalion) की महिला प्लाटून की भी अहम भूमिका रही।

गिरफ्तार की गई महिला नक्सली (Female Naxalite) 2012 से नक्सली संघठन में जुड़ कर कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था। इसमें पिडमेल के साथ गचनपल्ली की घटना भी शामिल है। पिडमेल में सात एसटीएफ जवान तो गचनपल्ली में एक कोबरा जवान शहीद हुए थे।

ताती भीमे नक्सली कमाण्डर पडाअप्पू की टीम में सक्रिय थी। बीमारी की वजह से खुद नक्सली कमांडर ने उसे घर छोड़ा था, जिससे वह इलाज करवा सके। सीआरपीएफ 74 वाहिनी (CRPF 74 Vahini) के कमांडेंट प्रवीण कुमार को इसकी जानकारी लगी।

जानकारी के बाद बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार नीरज के नेतृत्व में घेराबंदी कर गोड़ेलगुडा से गिरफ्तार किया। इसके बाद महिला नक्सली का उपचार करवाया गया, जिसमें बस्तर बटालियन की महिला प्लाटून का योगदान रहा।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें