दंतेवाड़ा। सोमवार को दंतेवाड़ा(Dantewada) के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के गांव मरजूम- जंगलपारा से 6 जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। ये जानकारी दंतेवाड़ा (Dantewada) के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (Superintendent of Police Dr. Abhishek Pallava) ने दी। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले हुई मुठभेड़ में घायल हुए नक्सलियों से पूछताछ के बाद ये गिरफ्तारी की गई(These arrests were made after interrogation of Naxalites injured in the encounter.)।

कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे:
सुपरिंटेंडेंट डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि 28 जुलाई को नक्सलियों के शहीदी सप्ताह(Martyrdom week of naxalites) के दौरान ग्राम चिकपाल, जंगलपारा में हुई नक्सली मुठभेड़(Naxal encounter) में ये लोग भी शामिल थे। 1 घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख ये लोग जंगलों की ओट लेकर फरार होने में कामयाब हो गए थे। इस दौरान टीम ने घेराबंदी कर 4 जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद सोमवार को इन 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इनकी हुई गिरफ्तारी:
पीडे बेक,पिसो कवासी, पायको बेको, फगनू मडकामी, सन्ना कुडामी, पोज्जा कुडामी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सालियों के कब्जे से 1 नग टिफिन बम, बिजली वायर, पिठ्ठू एवं दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है।
आपरेशन में शामिल अफसरों की टीम में:
आईजी बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा, उप महानिरीक्षक केरिपुब. डीएन लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सूरज सिंह परिहार, चंद्रकांत गर्वना,अनुविभागीय अधिकारी किरंदुल वीरेंद्र पटेल, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आपरेशन सुरेश लकड़ा, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल देवांश सिंह राठौर और उप पुलिस अधीक्षक अजाक नक्सल आपरेशन पंकज ठाकुर के अलावा बड़ी तादाद में जवान शामिल थे।