रायपुर। भोरमदेव कांवर पदयात्रा समिति (Bhoramdev Kanwar Padyatra Committee) की ओर से हर साल की तरह इस बार भी 11 अगस्त को पवित्र नर्मदा कुंड कुटीधाम थानखमहरिया (Narmada Kund Kutidham Thankhamaharia) से भोरमदेव मंदिर (Bhoramdev Temple) तक 55 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा पूरी करने के बाद भक्तों का जत्था 12 अगस्त को समूहिक रूप से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करेगा।

इस सामूहिक पदयात्रा के जत्थे मे लगभग दस हजार लोगों के उपस्थित होने का अनुमान है। आयोजन समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल (Organizing Committee convenor Basant Aggarwal) ने बताया कि जो कोई भी इस पदयात्रा मे शामिल होने का इच्छुक है वो भोरमदेव पदयात्रा समिति (Bhoramdev Kanwar Padyatra Committee) से संपर्क कर इस यात्रा मे शामिल हो सकते हैं। कांवर यात्रा के संयोजक बसंत अग्रवाल (Basant Aggarwal) ने बताया कि यह आयोजन मध्य भारत के सबसे बड़े आयोजनों मे एक है।

यात्रा में भगवान शिव (Lord Shiva) के भक्तों की संख्या हजारों मे होती है। साथ ही इसमे निकलने वाली झाँकियाँ भी आकर्षण का केंद्र रहती है। उन्होने बताया कि यात्रा में शामिल भक्तों के लिए प्रसादी सहित रहने और तमाम तरह की व्यवस्था भी समिति द्वारा ही निःशुल्क वहन किया जाता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।