रायपुर। पूर्व गृह मंत्री और रामपुर से भाजपा विधायक ननकीराम कंवर (Nankiram Kanwar, former Home Minister and BJP MLA Rampur) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा है कि भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण देने के कारण ही प्रदेश से भाजपा की सरकार चली गई। साथ ही ननकीराम कंवर (Nankiram Kanwar) ने आईपीएस मुकेश गुप्ता (IPS Mukesh Gupta) के मामले में हो रही धीमी कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है।

ननकीराम कंवर (Nankiram Kanwar) ने IPS मुकेश गुप्ता (IPS Mukesh Gupta) के खिलाफ धीमी गति से चल रही जांच पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जिला बदर की तरह मुकेश गुप्ता को देश बदर कर देना चाहिए। साथ ही कहा कि ऐसे ही भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण देने के कारण ही प्रदेश से BJP की सरकार चली गई।
बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री रहे ननकीराम कंवर (Former Home Minister Nankiram Kanwar) ने अपनी पूर्ववर्ती रमन सरकार पर ही उंगली उठा दी है। पिछली पंचवर्षीय में ननकीराम कंवर (Nankiram Kanwar) को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार कांग्रेस (Congress) को मिले इनते बंफर समर्थन के बाद भी वे भाजपा से रामपुर सीट से जीतकर आए हैं।
वहीं कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) से मिलकर भी मुकेश गुप्ता (IPS Mukesh Gupta) के खिलाफ कुछ दस्तावेज सौंपे थे और कार्रवाई की मांग की थी। वहीं पूर्व की रमन सरकार में भी कंवर ने मुकेश गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके पहले भी अपनी सरकार पर उंगली उठाकर वे पहले भी सुर्खियों में रहे हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।