नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Former Finance Minister Arun Jetly )की तबीयत आज सुबह 11:00 बजे अचानक बिगड़ गई । उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी । इसके बाद उन्हें एम्स (AIIMS ) में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्हें देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister ) गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सहित भाजपा के तमाम कद्दावर नेता एम्स (AIIMS) पहुंचे।

एम्स ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
अरुण जेटली का हाल जानने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी AIIMS पहुंचे। अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एम्स पहुंचे। अरुण जेटली का हाल जानने के थोड़ी देर बाद पीएम अस्पताल से निकल गए। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा राज्यवर्धन सिंह राठौर और जेपी नड्डा भी एम्स पहुंचे।
कैबिनेट में शामिल होने से किया था मना
पिछले काफी समय से अरुण जेटली अस्वस्थ चल रहे हैं और इसी वजह से दूसरी मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल होने से उन्होंने इनकार कर दिया था। अरुण जेटली ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मंत्रिमंडल में शामिल होने से मना कर दिया था।
सॉफ्ट टिशू कैंसर से पीड़ित हैं जेटली
पिछले साल मई में अरुण जेटली का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था।इसके बाद जेटली के बायें पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया है, जिसकी सर्जरी के लिए वह इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे। जानकार बताते हैं कि इसी बीमारी के इलाज के लिए कुछ समय पहले वे न्यूयॉर्क गए थे । इसके बाद वहां से दे फिर स्वदेश वापस लौट आए। एम्स में अभी भी भाजपा के तमाम नेता उन्हें देखने के लिए पहुंच रहे हैं । इसके मद्देनजर एम्स की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कहां पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।