नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश के कई बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। नई दिल्ली में अटली जी के स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचकर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि दी।

आज भी लोग हो जाते हैं भावुक

बता दें, बीते साल 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वापजेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee)  का निधन हो गया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), भाजपा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं ने आज पहली पुण्यतिथि पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सत्ता की नहीं, हमेशा सिद्धांतों की राजनीति की। राजनीतिक फायदे से ज्यादा उन्हें देश की चिंता सताती रहती थी। आज वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि है। देश के लोग आज भी उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं।

दिल्ली स्थित सदैव अटल पर अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, पोती निहारिका समेत परिवार के भी कई अन्य सदस्य वहां पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पूर्व प्रधानमंत्री के स्मृति स्थल पर आज भजन का कार्यक्रम चल रहा है, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल

अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही चल पाई थी। 1998 में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीने तक चली थी। 1999 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया। 2004 के बाद तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।