रायपुर । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति की ओर से वृंदावन हाल में 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस (fancy dress) और डांस प्रतियोगिता (Dance competition) का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने फैंसी ड्रेस (fancy dress) में संदेश(Massage) दिया तो वहीं डांस(Dance) कर वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया(Won the hearts of the people present)। स्पर्धा में 48 बच्चों ने डांस (Dance competition)और 27 बच्चों ने फैंसी ड्रेस (fancy dress) प्रतियोगिता में भाग लिया। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक माधव लाल यादव ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सच्चिदानंद उपासने थे। विशिष्ट अतिथि राजकुमारी व्यास और अध्यक्षता खुद माधव लाल यादव ने की।

बच्चों ने दिए तमाम संदेश:
कार्यक्रम में प्रेम रतन धन पायो गीत पर अंजलि ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। फैंसी ड्रेस (fancy dress)  में सिमर प्रीत कौर ने पृथ्वी का बेहतरीन संदेश दिया। ,रिद्धि शुक्ला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। तो वहीं पर गुंजन डोये ने न्यूजपेपर की महत्ता को कपड़े पहन कर बताया। अपर्णा यादव ने भारत माता बनकर सबका मन मोह लिया। सिद्धि शुक्ला ने पानी बचाओ का संदेश दिया । प्रतियोगिता के अवसर पर बच्चों के माता-पिता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की।

प्रतियोगिता का परिणाम:
फैंसी ड्रेस (fancy dress) प्रतियोगिता में प्रथम रिध्दि शुक्ला,द्वितीय सिमर प्रीत कौर ,तृतीय गुंजन डोये,सांत्वना पुरस्कार अपर्णा यादव और सिद्धि शुक्ला को डांस प्रतियोगिता (Dance competition) में प्रथम सुआ नित्य ग्रुप को सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा द्वितीय शिवांगी झा तृतीय डिंपल विश्वकर्मा सांत्वना पुरस्कार अपर्णा यादव और सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा को आगामी 24 अगस्त को प्रदेश स्तरीय दही हांडी लूट प्रतियोगिता के अवसर पर सप्रे शाला मैदान बुढ़ापारा रायपुर में दिए जाएंगे ।

ये रहे निर्णायक मंडल में शामिल:
संयोजक माधव लाल यादव ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में निर्णायक का कार्य दमयंती देशपांडे, अर्पणा देशमुख ,अर्चना जतकर , नीता जैन, संगीता तिवारी , अनुराधा चौधरी, ने किया । कार्यक्रम का संचालन माधव लाल यादव और अर्पणा देशमुख ने किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान:
तो वहीं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा बागडे, प्रीति ठाकुर, गौरी अवधिया , खुशबू साहू , संगीता यादव , सुमन दीवान , कविता आहूजा , सुषमा कर , कविता यादव , चंद्रकला बाग , हितेश दीवान, बिहारी लाल शर्मा ,डॉक्टर मनोज ठाकुर ,डॉक्टर के दास, धनु लाल देवांगन ,विजय पाल, हरिराम सेन, अमित अंजलि शितूत,सरोज तिवारी , विशाखा तोखानेवाले ,अचला स्वामी , मीना यादव , शुभांगी आप्टे का योगदान प्रशंसनीय रहा ।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।