दुर्ग। प्रदेश में क्राइम (Crime) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन-दहाड़े लूटपात, हत्या और किडनैपिंग (Kidnapping) की वारदात ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर कब क्राइम (Crime) पर लगाम लगेगा? दुर्ग में आज एक चार साल के मासूम बच्चे की किडनैपिंग (Kidnapping) की वारदात ने सबको दहला कर रख दिया है। सुबह घर से स्कूल जाते वक्त मोटरसायकल पर सवार नकाबपोश युवकों ने बच्चे को रास्ते से अगवा किया है। बच्चे का नाम मौलिक साहू है, जो धनोरा का रहने वाला है।
मौलिक साहू (maulik sahu) बोरसी स्थित द रॉयल किड्स स्कूल में पढ़ता है। वह आज सुबह मैजिक में बैठकर स्कूल जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में किड्नैपर्स (Kidnappers) ने चलती मैजिक गाडी को रोककर ड्राइवर को धमकाया। इसके बाद मौके से बच्चे को लेकर वहां से भाग गए।
पुलिस (police) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर में नाकाबंदी कर आरोपियों की पतासाजी शुरू दी है। अपहरणकर्ताओं की एक फोटो पुलिस (police) को हाथ लगी है। जिसके आधार पर पुलिस (police) पूरी तरह इस मामले पर चौकन्ना हो गई है। मासूम बच्चे की दिनदहाड़े किडनैपिंग ने परिजनों को दहशत में डाल दिया तो वहीँ पुलिस (police) के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।