रायपुर। हरेली तिहार के बाद शुक्रवार को सीएम हाउस में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार ‘पोला-तीजा’ (Pola Tyohar) की धूम दिखाई दी। सुबह से ही लोग सीएम हाउस के आस-पास त्योहार मनाने पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इस दौरान नंदी-बैल की विशेष पूजा की।

प्रदेशभर में यह त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। सीएम हाउस में भी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रीति रिवाज के अनुसार आज पोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके लिए सुबह से ही मुख्यमंत्री निवास पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है।
छत्तीसगढ़ का पोला तिहार (Pola Tyohar Chhattisgarh) मूल रूप से खेती-किसानी से जुड़ा पर्व है। खेती किसानी में बैल और गौ वंशीय पशुओं के महत्व को देखते गांवों में इस दिन बैलों को विशेष रूप से सजाया जाता है। उनकी पूजा-अर्चना की जाती है।
सीएम हाउस के बाहर विविध सांस्कृतिक आयोजन किए गए।
घरों में बच्चे मिट्टी से बने नंदी बैल और बर्तनों के खिलौनों से खेलते हैं। सभी घरों में ठेठरी, खुरमी, गुड़-चीला, गुलगुल भजिया जैसे पकवान तैयार किए जाते हैं और उत्सव मनाया जाता है। बैल दौड़ का भी आयोजन इस अवसर पर किया जाता है। हरेली के दिन बनायी गई गेड़ी का पोला तिहार के दिन विसर्जन किया जाता है।