रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने तीज (Teej) पर तिजहारिनों को याद करते हुए भावुक चिट्ठी। छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखे इस खत में उन्होंने पुराने समय में चिट्ठी पत्री के जरिए संवाद किया जाता था उस दौर का जिक्र किया है। साथ ही छत्तीसगढ़ के त्योहार (Teej Festival of Chhattisgarh) तीज पर प्रदेश की महिलाओं को बधाई दी है। डॉ रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने अपने कार्यकाल के दौरान तीज या किसी अन्य त्योहार पर इसतरह की चिट्ठी नहीं लिखी। इस चिट्ठी को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया है।
पढ़ें क्या लिखा है डॉ रमन सिंह ने
मोर जम्मों तिजहारिन दाई मन ल पायलागी अउ बहिनी-नोनी मन ला अब्बड़ मया। प्रदेस के सब्बो दाई-बहिनी मन ल सदा सुहागन होए के सुभकामना के संग खुशी अउ उमंग के तिहार तीजा के गाड़ा-गाड़ा बधाई। pic.twitter.com/R8wdfpUd5n
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 31, 2019
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली चुटकी
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) द्वारा तीजा पर्व पर अख़बारों के माध्यम से चिट्ठी लिख जनता को बधाई देने के मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने चुटकी ली है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह 15 साल सीएम रहे लेकिन छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों के बारे में एक बार भी कोई पत्र नहीं लिखा है। अब जब नई सरकार आई है जो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Culture) में छत्तीसगढ़िया संस्कृति परंपरा तीज त्यौहार में सिर्फ छुट्टी ही नहीं दे रही बल्कि सक्रिय भागीदारी निभा रही है। इससे प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा और त्योहार को डॉ रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने 15 साल में नकारने की कोशिश की लेकिन देर आये दुरुस्थ आये। रमन सिंह जी को तीजा की याद आई उसके लिए उनका धन्यवाद। अब उनको समझ नहीं आ रहा क्या करें इसलिए विज्ञापन देकर पत्र लिखा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहार तीजा के मौके पर आज पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश कि महिलाओं और प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी में पत्र लिखकर बधाई दी है।