बिलासपुर। लिव इन रिलेशनशिप और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक रेलवे कर्मचारी (Railway staff) पर शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाया है। शिक्षिका की शिकायत पर तारबहार थाने में रेलवे कर्मचारी (Railway staff) के खिलाफ दुष्मकर्म का मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर रेलवे कर्मी (Railway staff) पहले तो उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगा और जब शादी की बात आई तो वह मुकर गया। यही नहीं रेलवे कर्मचारी (Railway staff) ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के दौरान एमएमएस भी बनाया है, जिसे वह बार-बार वायरल करने की धमकी दे रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती बंगाल की रहने वाली है और फ़िलहाल वह एक साल से बिलासपुर में रह रही है। बिलासपुर में वो एक प्राइवेट स्कूल में टीचर का जॉब करती हैं। इस दौरान टीचर की मुलाकात रेलकर्मी (Railway staff) अमित सिन्हा से हुई। पहले दोनों की दोस्ती हुई और बाद में ये मुलाकात प्यार में बदल गया। फिर दोनों साथ-साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगे।
अमित रेलवे के कमर्शियल डिपार्टमेंट में पदस्थ है। अमित ने युवती के साथ शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाये। जब टीचर ने बार बार अमित से शादी की बात कही तो,वह अपने वादे से मुकरने लगा। जिसके बाद स्कूल टीचर ने एसपी प्रशांत अग्रवाल (SP Prashant Agrarwal) से मिलकर इस पूरे प्रकरण की शिकायत की। एसपी के निर्देश पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ तारबहार थाने में 376, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया ।