रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर एफआईआर और उनके पुत्र अमित जोगी की गिरफ्तारी मामले में वर्तमान सरकार पर लगाए गए तमाम आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अजीत जोगी और अमित जोगी पर जिन मामलों में जांच हो रही है या गिरफ्तारी हुई है, उसकी शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने ही की थी। उनकी जाति की जांच बीजेपी ने की और शिकायत भारतीय जनता पार्टी की नेता समीरा पैकरा ने की हैं।

विधिसम्मत कार्रवाई हुई है
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा किया कराया तो भारतीय जनता पार्टी का है। अजीत जोगी ने कांग्रेस पार्टी को आदिवासी जाति का प्रमाण पत्र दिखाया, तो कांग्रेस पार्टी ने उन्हें विधायक और मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन उनका जाति प्रमाण पत्र ही गलत हो जाये तो उसमें क्या किया जा सकता है। जो विधिसम्मत कार्रवाई है वो हुई है उसमें हम क्या कर सकते है”।
स्वास्थ्य कभी भी कहीं भी खराब हो सकता है
वहीं जेल में अमित जोगी की तबियत बिगड़ने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्वास्थ्य के मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता, किसी का भी स्वास्थ्य कभी भी कहीं भी खराब हो सकता है। वन अधिकार पट्टा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उस मामले में बहुत सारी बातें आई हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में जिनके पास पट्टा नहीं है उन्हें बेदखल करने की बात सामने आई थी। बहुत सारी ताकते हैं जो नहीं चाहते कि आदिवासी को अधिकार मिले।