रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) के कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर, जनपद पंचायत धरसीवां तथा छत्तीसगढ़ शासन के कृषि, उद्यानिकी, पशुधन विकास एवं मत्स्य विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज ग्राम सेरीखेड़ी में भारत सरकार (Government of India) के जल शक्ति अभियान के तहत एक दिवसीय कृषक मेला और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी (MP Suneel soni) थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता धरसींवा विधानसभा के विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा (Anita Yogendra Sharma) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा, भारत सरकार के संयुक्त सचिव आर.के. अग्रवाल, जनपद पंचायत धरसींवा की अध्यक्ष श्रीमती रूखमणी वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया
इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम खुरहा-चक्का एवं बू्रसेलोसिस राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधारण कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
जल संकट से सारा विश्व जूझ रहा है
मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए सांसद सुनील सोनी ने कहा कि आज जल संकट से सारा विश्व जूझ रहा है और दुनिया के कई शहर भूमिगत जल से विहीन हो चुके हैं। यदि यही स्थिति रही तो अगले 20-25 वर्षाें में सिंचाई तो छोड़िये पीने के पानी की भी किल्लत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जल शक्ति अभियान शुरू किया है और भारत सरकार में पृथक जल शक्ति मंत्रालय भी गठित किया है।
उन्होंने रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड को जल शक्ति अभियान के तहत शामिल किये जाने पर केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। सुनील सोनी ने प्लास्टिक को पर्यावरण के बेहत खतरनाक बताते हुए उपस्थित लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने का आव्हान किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि गौवंश को रोगों से बचाने के आज एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।