रायपुर। पूरे देश में 26 से 29 सितंबर तक बैंक बंद (Bank closed) रहेंगे। ऐसेसितंबर आपको जो भी काम निपटाने हों पहले निपटा लें। ये जानकारी बैंक के जानकार सूत्रों ने दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने दस सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों का विलय (Merger of banks)  कर चार बैंक बनाने की घोषणा की है, जिसका बैंककर्मी विरोध (Bank worker protest) कर रहे हैं। इसी वजह से बैंक अधिकारी (Bank officer) कर्मचारी 26 और 27 सितंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल (Two day national strike) पर रहेंगे। इसके अवाला 28 सितंबर को महीने का आखिरी शनिवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी और 29 सितंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में चार दिनों तक लगातार बैंकों में अवकाश रहेगा।

क्या है पूरा मामला:

इस दो दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल में सभी बैंकों के अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे। सरकार ने दस सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने की घोषणा की है। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) को भेजे नोटिस में अधिकारियों की यूनियनों ने कहा कि उनका बैंकिंग क्षेत्र में विलय के खिलाफ हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव है। सरकार ने 30 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों का एकीकरण कर चार बैंक बनाने की घोषणा की थी। बैंक यूनियनों की पांच दिन का सप्ताह करने और नकद लेनदेन के घंटों और विनियमित कार्य घंटों को कम करने की भी मांग है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के विरोध और अपनी अन्य मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

किसका किसमें होगा विलय:

सरकार ने दस राष्ट्रीयकृत बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने की घोषणा की है। इसके तहत यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया और ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स का विलय पंजाब नेशनल बैंक में किया जाएगा। इसके बाद अस्तित्व में आने वाला बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। इसी तरह सिंडिकेट का विलय केनरा बैंक में किया जाएगा। इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में होना है जबकि आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक को यूनियन बैंक आफ इंडिया में मिलाया जाएगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।