रायपुर। काफी समय बाद मंगलवार की शाम भूपेश कैबिनेट (Cabinet Meeting) की अहम बैठक होने जा रही है। शाम साढ़े 6 बजे सीएम हाउस में आयोजित इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान (Suposhan Abhiyan) और राज्योत्सव को लेकर अहम निर्णय लिये जा सकते है।

– प्रदेश सरकार दो अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुला रही है, इस संबंध में हो सकती है चर्चा।

– महात्मा गांधी के 150 जयंती के अवसर पर सरकार ने यह सत्र बुलाया है, जिसमें सभी विधायक शामिल होंगे।

– बैठक में धान खरीदी, सुपोषण अभियान, चिराग योजना समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

– स्काई वॉक (Sky Walk) को लेकर भी बैठक में फैसला लिया जा सकता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।