बिलासपुर। कुटुंब न्यायालय (Family court) में एक मामले की पैरवी कर रहे वकील और न्यायाधीश उस वक्त चौंक गए जब एक मृत बेटे की नौकरी बहू को ना मिल जाए इस डर से ससुराल वालों ने बहू के फर्जी विवाह की तस्वीर कोर्ट (Court) में पेश कर दी। फोटो भी ऐसी फर्जी जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाये। महिला के ससुराल वालों ने कोर्ट में जो फोटो पेश की, उसमें उन्होंने अपनी बहु की शादी सुपरस्टार सलमान खान (Superstar salman khan) से होना दिखा दिया। फ़िलहाल ये मामला इन दिनों खूब चर्चा है।
इस मामले में कोर्ट ने तस्वीर को झूठा माना और फैसला बहू के पक्ष में आया। मामले में कुटुम्ब न्यायालय (Family court) ने बहू को सारे अधिकार देने के लिए कहा है। बहू के ससुराल वालों ने बैकुंठपुर कुटुम्ब न्यायालय के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है। ससुराल वालों ने कोर्ट में यह तक कहा कि उनके बेटे से बहू का कभी भी कोई वास्ता नहीं रहा है।
ऐसा है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर के पंडोपारा कालरी में रहने वाले बसंतलाल का विवाह देवरा भैयाथान सूरजपुर में रहने वाली रानी देवी से हुआ था। वे सालों तक साथ रहे। बसंत कालरी के एसईसीएल में कार्यरत थे। 25 जुलाई 2013 को बसंत ने घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद उसकी पत्नी को ससुराल वालों ने यह कहकर घर से निकाल दिया कि वे उसे बसंत की पत्नी नहीं मानते।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें