रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) आज गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा ग्राम पहुंचे। मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सुपोषण अभियान के तहत बच्चों को अमृत दूध पिलाया। हालांकि बच्चों को दूध पिलाने से पहले मंत्री ने खुद दूध पीकर देखा।

किडनी बीमारी के पीड़ितों से मिलकर जानेंगे हाल

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने पोषक आहारों की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही। इस कार्यकम के बाद स्वास्थ्य मंत्री आज सुपेबेड़ा ग्राम के किडनी बीमारी के पीड़ितों से भी मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। साथ ही किडनी की गंभीर बीमारी से निपटने सम्बन्धी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।