रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150 वीं जयंती के ख़ास मौके पर बुलाई गयी 2 दिनों की बैठकों में केवल महात्मा गांधी के व्यक्तिव और कृतित्व पर चर्चा तथा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज विधानसभा परिसर स्थित महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा के समक्ष सुप्रसिद्ध कबीर भजन गायक पद्मश्री डॉ. भारती बंधु ने बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने साथियों के साथ गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन ते तेणे कहिए और रघुपति राघव राजा राम सहित अनेक भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित मंत्रीमंडल के सदस्यगण, सांसद और विधायकगण उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर डॉ. भारती बंधु को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।