रायपुर। कंपनी सामाजिक दायित्व (CSR) निर्वहन में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जेएसपीएल फाउंडेशन (JSPL Foundation) की सह-अध्यक्ष श्रीमती शालू जिन्दल (Shalu Jindal) को अमेरिका में स्थापित संस्था ‘लाइव वीक’ की ओर से महात्मा गांधी जयंती के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में महात्मा अवार्ड (Mahatma award) से सम्मानित किया गया है।

पद्म भूषण समाजसेवी राजश्री बिरला ने प्रदान किया अवार्ड

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में गुरुग्राम के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती शालू जिन्दल को यह अवार्ड पद्म भूषण सम्मान प्राप्त समाजसेवी राजश्री बिरला ने प्रदान किया। श्रीमती जिन्दल लगभग 3 दशक से ग्रामीण अंचल में रहने वालों की सेवा में समर्पित हैं। उन्होंने ग्रामीणों का जीवन स्तर ऊपर उठाने एवं उनके लिए कई सामाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

फाउंडेशन के प्रयासों से करीब 20 लाख लोगों के जीवन में सुधार

श्रीमती जिन्दल ने यह सम्मान प्राप्त होने के बाद कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के प्रयासों से लगभग 20 लाख लोगों ने अपने जीवन में सुधार किया है और अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य बेहतर बनाने का काम किया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह मुझे और शक्ति एवं सामर्थ्य प्रदान करे।

जेएसपीएल फाउंडेशन श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) की सामाजिक सेवा शाखा है, जिसने पंक्ति के आखिरी व्यक्ति के जीवन में प्रकाश लाकर कंपनी सामाजिक दायित्व का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।