रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनचौपाल के दौरान बलौदाबाजार के लोगों को पूर्ण तहसील का तोहफा दिया है।

लवन से आए नागरिकों के आग्रह पर लवन उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्ज देने की घोषणा की।

नागरिकों ने मुख्यमंत्री (Bhupesh Baghel) को बताया कि उप तहसील में 70 ग्राम पंचायतें हैं।

अकसर नागरिकों को तहसील के कार्य से बलौदाबाजार जाना पड़ता है। लवन क्षेत्र के कई गांवों से अधिक दूरी होने से ग्रामीणों को असुविधा होती है।

लवन में तहसील कार्यालय खुलने से काफी आसानी होगी। लवन में कार्यालय के लिये लगभग 40 एकड़ शासकीय जमीन उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों की बातें सहानुभूतिपूर्वक सुनीं और लवन को पूर्ण तहसील का दर्जा देने का आश्वासन दिया। नागरिकों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

लवन से आए प्रतिनिधिमंडल में लवन की सरपंच शकुंतला साहू सहित अनुराग पाण्डेय, देवीलाल बरवे, प्रताप डहरिया, मनुराम बाजरे सहित अनेक नागरिक शामिल थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।