रायपुर। कटेकल्याण के पिटेडब्बा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ (Police-Naxalite Encounter) के बाद एक जवान की हार्टअटैक से मौत की खबर थी। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर हार्ट अटैक से जवान की मौत की खबर की जानकारी दी थी। लेकिन दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव (SP Abhishek Pallav) ने इसकी पुष्टि की है कि जवान की गोली लगने से मौत हुई है। एक्स-रे कराने के बाद इसका खुलासा हुआ है।

बताया जा रहा है कि जवान के कमर के नीचे गोली लगी थी। जिससे शरीर से खून भी नहीं निकला जिसकी वजह से साथी जवान समझ नहीं पाए कि गोली लगने से उनकी मौत हुई है या कोई और कारण है। मुठभेड़ के बाद शहीद जवान कैलाश नेताम का कल पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था दशहरा होने की वजह से सभी डॉक्टर (Doctor) छुट्टी में जिसकी वजह से आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पोस्टमार्टम के बाद शहीद जवान कैलाश नेताम को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया जाएगा। जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर कांकेर के नरहरपुर सरोना गृह ग्राम भेजा जायेगा। गौरतलब है कि मंगलवार को दंतेवाड़ा के कटेकल्‍याण के डब्‍बा कुन्‍ना इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था। जिसमें 8 लाख का इनामी वर्दीधारी नक्‍सली कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्लाटून नम्बर 26 का डिप्टी कमाण्डर देवा मुचाकी को मार गिराया गया था। वहीं एक जवान कैलाश नेताम भी मुठभेड़ में शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल है। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।