खेल डेस्क। मेजबान भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच पुणे में खेले जा रहे तीन मैचों

की  सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के

बाद भारत को बड़ी बढ़त मिल गई है। पहली पारी में साउथ अफ्रीका (South Africa) को 275 रन पर ढेर

करने के बाद भारतीय टीम के पास 326 रन की बड़ी बढ़त है, बावजूद इसके साउथ अफ्रीका के पुछल्ले

बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

 

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी को 601 रन पर घोषित किया था। इसके बाद जब साउथ अफ्रीकाई टीम

अपनी पहली पारी खेलने उतरी तो उसके पहले तीन विकेट जल्दी गिर गए। यहां तक कि मैच के तीसरे दिन

की शुरुआत में नाइट वॉचमैन के रूप में आए एनरिच नोर्तजे भी जल्दी आउट हो गए। प्रोटियाज टीम के

5 विकेट 53 रन के स्कोर पर गिर घए थे, लेकिन इसके बाद कुछ एक साझेदारियां टीम के बल्लेबाजों के बीच

हुईं और स्कोर को 100 और फिर 200 के पार ले जाया गया।

भारत के पास विशाल बढ़त

साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 64 और केशव महाराज ने 72 रन की पारी खेली, जबकि

वर्नन फिलेंडर 44 रन बनाकर नाबाद रहे। इनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 31 और थ्युनस डिब्रॉएन ने 30 रनों

का योगदान दिया। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाजों (केशव महाराज और वर्नन फिलेंडर)

ने परेशान किया और ये बात सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या भारतीय टीम को फॉलोआन लेना चाहिए या नहीं?

क्योंकि भारत के पास इस समय 326 रन की विशाल बढ़त है।

ये है चिंता का विषय

अब जब तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया और भारत के पास 300 से ज्यादा रन की बढ़त है। ऐसे में फॉलोआन

को लेकर कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट से बात कर सकते हैं कि क्या

फॉलोआन लेना सही होगा। हालांकि, कई बार देखा गया है कि कप्तान विराट कोहली बहुत कम बार फॉलोआन

लेने की जहमत उठाते हैं, क्योंकि चौथी पारी या फिर पांचवें दिन रन बनाने में काफी मुश्किलें आती हैं।

पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन

टीम इंडिया को फॉलोआन देने या नहीं देने के लिए इसलिए भी सोचना पड़ रहा है, क्योंकि तीन दिन बीत जाने

के बाद भी पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। गेंदबाजों के लिए मदद तो है, लेकिन ज्यादा कुछ असर किसी

गेंदबाज का दिख नहीं रहा। ऐसे में साउथ अफ्रीका के निचले क्रम ने अच्छी बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को ये

फैसला लेने के लिए और भी ज्यादा चिंता में डाल दिया है। अब देखना ये है कि क्या भारतीय टीम रविवार को

बल्लेबाजी करने उतरेगी या फिर गेंदबाजी करना चाहेगी?

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।