रायपुर। पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन (Missile man) के नाम से विख्यात भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (Bharat Ratna Dr. APJ Abdul Kalam) की आज जयंती है। भारत को बैलेस्टिक मिसाइल (Ballistic missile) और लॉन्चिंग टेक्नोलॉजी (Launching technology) में आत्मनिर्भर बनाने के कारण ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन कहा जाता है। उनकी जयंती पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने उन्हें नमन किया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए उन्हें याद किया है।

क्या लिखा है सीएम भूपेश बघेल ने
भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, “आज ऐसे राष्ट्रऋषि का जन्म दिवस है जिसने बचपन में कठिनाईयों की भट्टी से तपकर निकलकर, भौतिक शास्त्र का ज्ञान अर्जित कर अपने आप को राष्ट्रसेवा में सदैव के लिए संकल्पित कर दिया। अपने अंतिम समय में भी वह युवाओं का पथ प्रदर्शन करते हुए देश को अलविदा कह गये। जयंती पर कोटि कोटि नमन”
आज ऐसे राष्ट्रऋषि का जन्म दिवस है जिसने बचपन में कठिनाईयों की भट्टी से तपकर निकलकर, भौतिक शास्त्र का ज्ञान अर्जित कर अपने आप को राष्ट्रसेवा में सदैव के लिए संकल्पित कर दिया।
अपने अंतिम समय में भी वह युवाओं का पथ प्रदर्शन करते हुए देश को अलविदा कह गये।
जयंती पर कोटि कोटि नमन!🇮🇳 pic.twitter.com/z2fgxMFoS8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 15, 2019
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।