जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव (Chitrakote Assembly By-election) के प्रचार-प्रसार में कांग्रेस-बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है। कांग्रेस (Congress) की ओर से कई दिग्गज नेता एक के बाद एक चुनावी सभाएं ले रहे हैं। तो वहीं बीजेपी (BJP) के नेता भी प्रचार में किसी भी तरह से पीछे नहीं हैं। पूर्व सीएम रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) आज यहां चार सभाएं संबोधित करने वाले हैं।

एक के बाद एक 4 सभाएं लेंगे डॉ रमन सिंह 

डॉ. रमन सिंह (Dr Raman Singh) की पहली सभा किलेपाल में 11 बजे, दूसरी 1.30 बजे तिरथुम , तीसरी 2.30 बजे रायकोट और चौथी 4 बजे तोकापाल में है। बीजेपी के प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप के प्रचार-प्रसार के लिए भाजपा के सभी दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह (Central Minister Renuka Singh), नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, विधायक नारायण सिंह चंदेल सहित कई नेता लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं।

आपको बता दें कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है। इस चुनाव में कुल 6 प्रत्याशी राजमन बेंजाम कांग्रेस, लच्छूराम कश्यप बीजेपी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बोमडाराम मंडावी, निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हिड़मोराम मंडावी, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के लखेश्वर कवासी चुनावी मैदान में उतरे हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।