धमतरी। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी में पुलिस ने आज ब्रांडेड कंपनियों के नकली पान मसाला बनाने वाली एक फैक्ट्री (factory) में छापा मारकर करीब 30 लाख रुपए का नकली माल के साथ ही मशीन और अन्य सामान को जब्त किया है। वहीँ इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के तीन संचालकों को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक चार मंजिला एक इमारत में चल रही इस फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनी का नकली पान मसाला बनाया जा रहा था, जिसकी भनक पुलिस को लग गयी। इसके बाद पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर मामले का पर्दाफाश किया। बताया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार के खिलाफ शुक्रवार देर शाम से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

ब्रांडेड कंपनियों के पान मसाले की बिक्री में गिरावट

दरअसल, प्रदेश में ब्रांडेड कंपनियों के पान मसाले की बिक्री में गिरावट हो रही थी। इस पर कंपनियों की ओर से सर्वे किया गया तो पता चला कि माल दुकानोंं में तो है, लेकिन नकली है। इस पर कंपनी की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद शुक्रवार शाम करीब 5 बजे कंपनी के अधिकारी खरीदार बनकर बस स्टैंड पहुंच गए। यहां उन्होंने गुटखा बनाने वाले सिहावा चौक निवासी मोहन नामक व्यापारी से फोन पर बातचीत की. दोनों के बीच 250 पैकेट राजश्री पान मसाला लेने के लिए के लिए सौदेबाजी हुई।

नकली राजश्री और विमल पान मसाला के पाउच बरामद

इसके बाद पुलिस ने शनिवार को मोहन मंधान, उसके बेटे सागर मंधान और एक कारोबारी प्रहलाद मूलवानी को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि तीनों ही नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री के संचालक हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने टिकरापारा स्थित मकान में छापेमारी कर वहां से पान मसाना बनाने की मशीन, तैयार किए गए नकली राजश्री और विमल पान मसाला के पाउच बरामद किए। साथ ही ग्राम शकरवारा में दबिश के दौरान तीन मशीनें और भारी मात्रा में नकली पान मसाला बरामद हुआ है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।