बिलासपुर। जिला प्रशासन ने भारी जद्दोजहद के बाद आखिरकार जिले 81 पटवारियों (Patwari) का तबादला आदेश (Transfer Order) जारी कर दिया है। सूची को देखने से पता चलता है कि कई चहेते पटवारियों के सिर्फ हल्का नंबर में अदला- बदली की गई है। यानी कि इन्हें इनाम के तौर पर मुंहमांगा स्थान दिया गया है। कई पटवारियों को शहर से उठाकर जंगल भेज दिया गया है तो कई पटवारियों को जंगल से उठाकर शहरी क्षेत्र में लाया गया है।
भू अभिलेख शाखा (Land Records Branch) में पोस्टेड कई पटवारियों (Patwari) को तहसील हल्का में पदस्थापना दी गई है। सूची के मुताबिक जिन पटवारियों का तबादला किया गया है, उन्हें जिले के बिलासपुर, बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर, मरवाही और पेंड्रा तहसील के अलग-अलग हल्का में पदस्थापना दी गयी है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।