भारतीय सेना के पराक्रम से थर्राया कायर पाकिस्तान, माना भारी नुकसान :

जम्मू। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में हुए सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब दिया है।

जवाबी कार्रवाई में 33 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं, जबकि 11 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं।

अब तक पाकिस्तान आर्मी का एक हेड क्वार्डर भी तबाह हो चुका है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद

कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने आर्टिलरी गन्स का इस्तेमाल कर पाक अधिकृत कश्मीर में आंतकी कैंपों

पर हमला बोला है। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद यह पाकिस्तानी की सीमा में पनप रहे आतंकियों पर भारत

का एक और करारा हमला है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया था, जिसमें

दो जवान शहीद हो गए थे। इसमें एक आम नागरिक की भी मौत हुई थी।

 

पाक अधिकृत कश्मीर में जुरा, अंतमुकाम और कुंदलसाही में 10 से ज्यादा लॉन्चिंग पैड तबाह, दो दर्जन से

ज्यादा आतंकियों के ढेर होने की पुष्टि हुई। सूत्रों के हवाले से एएनआई ने लिखा, ‘नीलम घाटी में चार लॉन्च

पैड तबाह किए हैं। भारत के जवाब में पाकिस्तान आर्मी के 4-5 जवान भी मारे गए, वहीं करीब 10 से ज्यादा

आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है।

 

पाक ने घुसपैठ कराने की थी गोलीबारी :

पाकिस्तान ने आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए गोलीबारी की थी। इस हमले में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे, वहीं एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। तंगधार सेक्टर में 3 अन्य घायल हो गए। इस हमले में दो कारें और दो गोशालाएं भी ध्वस्त हो गई। गोशालाओं में 19 मवेशी थे। वहीं एक घर एक चावल का गोदाम पूरी तरह से तबाह हो गया।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।