रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के नगर पालिक निगम (Municipal

Corporation) की सामान्य सभा बेहद खास होने वाली है। दरअसल यह सभा इस कार्यकाल की आखरी

सामान्य सभा है। 4 नवंबर को बुलाई गई सामान्य सभा को यादगार बनाने के लिए शहर के सभी 70 पार्षद जुट गए हैं।

 

इसमें राजधानी के तमाम 70 वार्ड के पार्षद तो शामिल होंगे ही साथ ही साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष

डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant) और रायपुर (Raipur) के विधानसभा के विधायक और

सांसद भी इसमें विशेष रूप से आमंत्रित किये गये हैं। ऐसी उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत

ही पहले सत्र का संचालन करेंगे और सदन के तमाम पार्षदों को टिप्स भी देंगे।

 

रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) की इस खास सामान्य सभा में शहर विकास से जुड़े

एजेंडे सहित एक घंटे का प्रश्नकाल भी होगा। नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Elections) से पहले वर्तमान

परिषद की ये अंतिम सामान्य सभा है। महापौर प्रमोद दुबे ने बताया कि सामान्य सभा में डॉ. चरणदास महंत ने

भी इस सभा में आने की अनुमति दे दी है।

 

रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर उत्तर क्षेत्र विधायक

कुलदीप जुनेजा, पश्चिम क्षेत्र विधायक विकास उपाध्याय के अलावा धरसींवा क्षेत्र की विधायक अनिता योगेन्द्र

शर्मा और सांसद सुनील सोनी को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया है।

 

दिसंबर में हो सकते हैं चुनाव :

आपको बता दें कि इस साल के अंत में रायपुर नगर निगम के चुनाव होने हैं। ऐसी कयास लगाई जा रही है कि

इस सामान्य सभा के बाद ही आचार संहिता लागू की जा सकती है। इस सामान्य सभा के जरिए कांग्रेस आगामी

चुनाव में अपनी ताकत भी दिखाने की कोशिश करेगी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।