चेन्नै। खुद को कल्कि भगवान का अवतार बताने वाले विजय कुमार नायडू और उनके बेटे के आंध्र प्रदेश,

तमिलनाडु और कर्नाटक में स्थित प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद 600 करोड़ की

अघोषित आय का पता चला है। मगर आईटी के छापे के बाद कथित कल्कि अवतार बताने वाले ढोंगी

बाबा की असलियत सामने आ गई। इस बीच स्वयंभू भगवान ने एक वीडियो जारी करते हुए सफाई दी

है कि वह देश छोड़कर नहीं गए हैं।

 

44 करोड़ कैश, 31 करोड़ के जेवरात जब्त :

आपको बता दें कि 18 अक्टूबर को आयकर विभाग ने आश्रम और उसके ठिकानों पर मारे गए छापों

में 43.9 करोड़ भारतीय मुद्रा, 18 करोड़ की विदेशी मुद्राएं और 31 करोड़ कीमत के सोने और हीरे के

जेवरात बरामद किया था।आध्यात्मिक गुरु कल्कि के पुत्र एनकेवी कृष्णा और परिवार के दूसरे सदस्यों

को आयकर विभाग ने पूछताछ का समन जारी किया है।

 

कल्कि आश्रम से मिला अकूत खजाना :

45 करोड़ रुपये की भारतीय करंसी,
20 करोड़ मूल्य के अमेरिकी डॉलर,
31 करोड़ कीमत के सोने और हीरे के जेवरात,
1271 कैरेट का हीरा (कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए).

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।