रायपुर।केंद्र सरकार (Central Government) से भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सरकार को बड़ा

झटका मिला है। चीफ सेकरेट्री सुनील कुजूर (CS Sunil Kujur) को 6 माह के लिए एक्सटेंशन की अर्जी केंद्र

सरकार ने खारिज कर दी है। इसी के साथ ही अब चीफ सेकरेट्री सुनील कुजूर के रिटायरमेंट की उल्टी गिनती

शुरू हो चुकी है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि उनके रिटायरमेंट पर एक्सटेंशन देने हेतु भारत सरकार सहमत नहीं है।

 

आपको बता दें कि सुनील कूजूर की रिटायरमेंट डेट 31 अक्टूबर है। राज्य सरकार ने उनके छह माह के

एक्सटेंशन हेतु भारत सरकार को पत्र लिखा था। पिछले महीने भारत सरकार (Government of India)

को रिमाइंडर भी भेजा गया था। आपको बता दें कि एक्सटेंशन फाइल प्रधानमंत्री द्वारा ही अनुमोदित की

जाती है। मगर ऐसी जानकारी मिल रही है कि सुनील कुजूर की फाइल पीएम तक पहुंचने से पहले ही

डिस्पोज कर दी गई है। डीओपीटी में स्थापना शाखा एडिशनल सिकरेट्री पीके त्रिपाठी देखते हैं। पहले ही

कयास लगाई जा रही थी कि केंद्र और राज्य में अलग-अलग सरकार होने की वजह से एक्सटेंशन में परेशानी

आ सकती है।

 

वहीं जानकारों का कहना है कि एक्सटेंशन की फाइल उपर लेवल में चर्चा हुए बगैर नीचे के अफसर इसे

आगे नहीं बढ़ाते। राज्य के सीएम अगर प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत आग्रह करते हैं, तभी इस मामले में बात

कुछ आगे बढ़ पाती है।

 

1986 बैच के आईएएस हैं सुनील कुजूर :

आपको बता दें कि कुजूर 86 बैच के आईएएस हैं। 33 साल की सेवा में वे 19 साल छत्तीसगढ़ में रहे। पिछली

सरकार में वे उन्होंने एग्रीकल्चर, ग्रामोद्योग और हस्तशिल्प विभाग संभाला था। कांग्रेस सरकार ने उन्हें चीफ

सिकरेट्री बनाया। जानकारों का कहना है, जीएडी चाहे तो कुजूर के लिए फिर से एक बार रिमाइंडर भेज सकता है।

लेकिन, यह भी सही है कि अब समय काफी कम है। आठ दिन ही कुजूर के रिटायरमेंट में बचे हैं। हो सकता है

दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम बघेल इस मामले में पहल करें तो एक्सटेंशन की फाइल रिओपन हो सकती है।

 

सुनील कुजूर का एक्सटेंशन न मिलने की दशा में अब चर्चा तेज हो गई है कि अगला सीएस कौन बनेगा। इस

कुर्सी के लिए आईएएस सीके खेतान (IAS CK Khaitan), आरपी मंडल (RP Mandal), अमिताभ जैन

(Amitabh Jain), अजय सिंह (Ajay Singh) और एन बैजेंद्र कुमार (IAS N Baijendra Kumar) के नामों

की चर्चा हो रही हैं। सूत्रों का कहना है, कुजूर को एक्सटेंश्न न मिलने की दशा में नए सीएस के लिए सरकार ने

नाम तय कर लिया है। 31 अक्टूबर को जानकारी मिलेगी की प्रदेश में नए सीएस की कमान किसे दी जाएगी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।