नई दिल्ली। जस्टिस अरविंद बोबड़े (Justice Arvind Bobde)  सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के अगले

चीफ जस्टिस (Chief Justice) होंगे। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त (Retirement)

हो रहे है। अरविंद बोबड़े 18 नवंबर (18 November) को मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे। उनका कार्यकाल

23 अप्रैल 2021 तक होगा।गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश ने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर

जस्टिस अरविंद बोबड़े को अगला मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था जिसपर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

(President Ramnath Kovind)  ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।

 

जस्टिस अरविंद बोबड़े जबलपुर हाइकोर्ट (Jabalpur Highcourt) में 1 साल तक चीफ जस्टिस रह चुके हैं।

इसके अलावा 12 वर्ष तक बॉम्बे हाइकोर्ट में जस्टिस रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आधार, पर्यावरण और धर्म से

जुड़ी कई मामलों में फैसले सुनाया है। अरविंद बोबड़े अयोध्या बाबरी मस्जिस, रामजन्म भूमि जमीन विवाद

मामले की सुनवाई करने वाले पांच जजों की पीठ में शामिल हैं। 2016 में दिल्ली-एनसीआर में तीन विद्यार्थियों

द्वारा दाखिल की गई याचिका पर भी जस्टिस बोबड़े ने फैसला सुनाया था जिसमें पटाखों (Crackers) की बिक्री

पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।